SHEPHERDS OF INDIA/GADERIYA/PAL/DHANGAR /KURUBA/गड़ेरिया/ पाल/ बघेल
SHEPHERDS OF INDIA शेफर्ड अर्थात चरवाहा एक ऐसा व्यक्ति है जो भेड़-बकरिओ को चराने, खिलाने - पिलाने का काम करता है। शेफर्ड की व्युत्पत्ति पुरानी अंग्रेज़ी sceaphierde (sceap 'sheep' + hierde 'herder') से हुई है। वैदिक काल में शेफर्ड को अविपाल, अजपाल ,मेषपाल, गोपाल आदि नामों से जाना जाता था। शेफर्ड का हिंदी अर्थ गडरिया है। गडरिया शब्द हिंदी शब्द गदर से लिया गया है जिसका अर्थ है भेड़ और "जो भेड़ को पालता है " होता है। इनका प्राथमिक व्यवसाय भेड़ और बकरियों के पालन-पोषण और पालन-पोषण करना था । वास्तव गडरिया कोई जाति नहीं थी यह एक पेशा हुआ करता था किन्तु प्राचीन समय में पेशे से ही जाति की का नामकरण होती थी गडरिया जाति को एक मूल जाति माना जाता है तथा इसके साथ अन्य उपजातियां भी हैं। गड़ेरिया समाज भारत की प्राचीन जातिय...