4 June-International Day of Innocent Children victim of Aggression, इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विकटम ऑफ एग्रेशन,आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
आज 4 जून इंटरनेशनल डे ऑफ इनोसेंट चिल्ड्रेन विकटम ऑफ एग्रेशन यानि की आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। वैसे तो इस दिन की शुरवात तो बाहरी आक्रमण या युद्ध की स्थिति में शिकार हुए पीड़ित मासूम बच्चों की मानसिक अवस्था को स्वीकार करने और उसको सुधारने के लिए हुई थी। इसलिए आज के दिन दुनिया भर में उन बच्चों के दर्द को समझने की जरूरत है जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण के शिकार हैं। इसकी शुरुवात इतिहास की एक घटना से हुई , जब १९८२ में इसराइ ल ने लेबनान और फिलिस्तीन पर आक्रमण किया तो बहुत बड़ी संख्या में लेबनानी और फिलिस्तीनी मासूम बच्चे इस युद्ध का शिकार हुए। तब जाकर फिलिस्तीन ने इसकी शिकायत 19 अगस्त 1982 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में किया कि " बड़ी संख्या में निर्दोष फिलिस्तीनी और लेबनान के बच्चों को इसराइल की आक्रामकता का शिकार हुए हैं" . तब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनी महासभा में सं...