गौतम बुद्ध के 25 अनमोल वचन Quotes By Gautam Buddha
गौतम बुद्ध
GAUTAM BUDDHA
Buddha (also known as Siddhattha Gotama or Siddhārtha Gautama) was a philosopher,
mendicant, meditator, spiritual teacher,
and religious leader who lived in ancient India.
GAUTAM BUDDHA
बुद्ध (सिद्धार्थ गौतम के
नाम से भी जाना जाता है) एक दार्शनिक, विद्वान, ध्यानी, आध्यात्मिक शिक्षक और
धार्मिक नेता थे जो प्राचीन भारत में रहते थे
•धर्म (Religion): बौद्ध धर्म (Buddhism)
•माता-पिता(Parents): Śuddhodana (father) and Maya Devi (Mother)
•Known
for: बौद्ध धर्म के संस्थापक (Founder of
Buddhism)
•नाम- Gautama
Buddha / गौतम बुद्ध
•जन्म563
ई.पू. कपिलवस्तु के पास लुम्बिनी वन में
•महानिर्वाण483
ई.पू. कुशीनगर
गौतम
बुद्ध के अनमोल वचन
Quotes By Gautam Buddha
1. अगर आप
वास्तव में स्वयं से प्रेम करते हैं, तो आप कभी भी किसी को ठेस नहीं पहुंचा सकते I
If you truly loved yourself, you could never hurt
another.
2. अपने शरीर
को स्वस्थ रखना भी एक कर्तव्य है, अन्यथा आप अपनी मन और सोच को अच्छा और साफ़ नहीं
रख पाएंगे।
It is also a duty to
keep your body healthy, otherwise you will not be able to keep your mind and
thinking good and clear.
3. यदि एक पवित्र मन के साथ
कोई व्यक्ति बोलता या काम करता है, तो कभी न जाने वाली परछाई की तरह ख़ुशी उसका
पीछा करती है I
If with a pure mind a
person speaks or acts, happiness follows them like a never-departing shadow.
4. यदि आपका मुख सही दिशा की ओर है, तो आपको बस कदम बढ़ाते रहना है I
If you are facing in the
right direction, all you need to do is keep on walking.
5. यदि समस्या का समाधान
किया जा सकता है तो चिंता क्यों करें? यदि समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता तो
चिंता करना आपको कोई फायदा नहीं पहुंचाएगा I
If the problem can be
solved why worry? If the problem cannot be solved worrying will do you no good.
6. सारे गलत काम मन की वजह
से होते हैं. यदि मन को बदल दिया जाए तो क्या गलत काम रह सकते हैं?
All wrong-doing arises
because of mind. If the mind is transformed can wrong-doing remain?
7. अपना ह्रदय अच्छी चीजें
करने में लगाओ. इसे बार-बार करो और तुम प्रसन्नता से भर जाओगे I
Set your heart on doing
good. Do it over and over again and you will be filled with joy.
8. जिस क्षण आप सारी सहायता
अस्वीकार कर देते हैं आप मुक्त हो जाते हैंI
Only the moment you reject
all help are you freed.
9. जीवन में एकमात्र
वास्तविक असफलता आप जो सर्वश्रेष्ठ जानते हैं उसके प्रति सच्चे ना होना है I
The only real failure in
life is not to be true to the best one knows.
10. तुम अपने क्रोध के लिए
दंड नहीं पाओगे, तुम अपने क्रोध के द्वारा दंड पाओगे I
You will not be punished
for your anger, you will be punished by your anger.
11. शांति अन्दर से आती है. इसे बाहर मत खोजो I
Peace comes from inside. Do not search it outside.
12. सबकुछ समझने का अर्थ है
सबकुछ माफ़ कर देना I
To understand everything
is to forgive everything
.
13. स्वयं पर विजय प्राप्त
करना दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा काम है I
To conquer oneself is a
greater task than conquering others.
14. जैसे मोमबत्ती बिना आग के
नहीं जल सकती, मनुष्य भी आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता I
Just as a candle cannot
burn without fire, men cannot live without a spiritual life.
और सत्य I
Three things cannot be long
hidden: the sun, the moon,
and the truth.
16. मनुष्य का दिमाग ही सब कुछ है, जो वह सोचता है वही
वह बनता है |
Man's mind id everything, he becomes what he thinks.
17. हर दिन
की अहमियत समझें – इंसान हर दिन एक नया
जन्म लेता है हर दिन एक नए मकसद को पूरा
करने के लिए है इसलिए एक-एक दिन की अहमियत समझें।
Understand the
importance of every day - Man takes a new birth every day. Every day is to fulfill a new purpose, so
understand the importance of each day.
18. आप तभी खुश रह सकते है जब बीत गयी बातो को भुला
देते है I
You can be happy only when you forget the past.
19. अगर बुराई से दूर रहना है तो अच्छाई को बढ़ावा
दीजिये और खुद के मन में अच्छे अच्छे विचार का विकास करे
If you want to stay
away from evil, promote good and develop better thoughts in your own mind.
20. हजारों दियो को एक ही दिए से, बिना उसके प्रकाश को
कम किये जलाया जा सकता है | ख़ुशी बांटने से ख़ुशी कभी कम नहीं होती |
Thousands of lamps
can be lit by giving only one, without reducing its light. Happiness never
diminishes by sharing happiness.
21. संदेह या शंका करना एक ऐसी भयंकर बीमारी है
जो सारे रिश्तो को पलभर में तोड़ देती है I
Doubt is a terrible disease that breaks all the relationships
in a moment.
22. जो व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में भी विचलित
नही होते है उन्हें ही सच्चे मन की शांति मिलती है I
Only those who are not distracted under any
circumstances get true peace of mind.
23. अतीत पर ध्यान केन्द्रित मत करो, भविष्य का सपना
भी मत देखो, वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करो |
Don't focus on the past, don't even dream of the future,
focus on the present moment.
24. पानी से सीखो: नदी शोर
मचाती है लेकिन महासागरों की गहराई शांत रहती है I
Learn this from water: loud
splashes the brook but the oceans depth are calm.
25. यदि आप दिशा नहीं बदलते
हैं तो संभवतः आप वहीँ पहुँच जायेंगे जहाँ आप जा रहे हैं I
If you do not change
direction, you may end up where you are heading.
Comments
Post a Comment
If any body have any doubt please let me know